भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत प्रकोष्ठ संस्था के द्वारा आज (दिनांक 8/1/ 2025 ) दिन _बुधवार को हजारीबाग जिला के सभी अधिकारियों ने श्री इश्तियाक अहमद जी (DDC Hazaribag) से उनके कार्यालय में जाकर एक शिष्टाचार मुलाकात की

भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत प्रकोष्ठ संस्था के द्वारा आज (दिनांक 8/1/ 2025 ) दिन _बुधवार को हजारीबाग जिला के सभी अधिकारियों ने श्री इश्तियाक अहमद जी (DDC Hazaribag) से उनके कार्यालय में जाकर एक शिष्टाचार मुलाकात की ।उन्हें शॉल एवं IPGC मैग्जीन देकर, उनसे अपनी संस्था के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए, सभी अधिकारियों ने अपना बहुत ही शानदार परिचय दिया एवं बहुत सी अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया । जैसे (बाल मजदूरी,नशा खोरी, सेक्स रैकेट, ट्रैफिक नियमों को लेकर आदी)।इस मौके पर हमारे जिले के कई (अधिकारी एवं पत्रकार ) व्यक्तित्व रूप से मौजूद रहे। पायल अग्रवाल (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), काजल कुमारी (सदस्य), अन्वी अग्रवाल, खुशी रानी (जिला उप सचिव) विक्रमादित्य सिंह (जिला अध्यक्ष पुरुष प्रकोष्ठ), राजकुमार पासवान( जिला सचिव), सौरव सिन्हा (जिला उप सचिव), निमेष कुमार (मीडिया प्रभारी), पप्पु कुमार (उपाध्यक्ष )!!!!!!
इन सारे अधिकारियों का व्यक्तित्व रूप से योगदान रहा जिन्होंने अपने कीमती समय से कुछ वक्त निकल के संस्था के कार्य में एकजुट होकर शामिल हुए तथा अपने-अपनी बातों को DDC सर के सामने रखा ।
आप सभी का बहुत बहुत आभार इसी तरह मिलकर सारे कार्यों में अपना योगदान दें।

मौके पर कुमार गौरव (प्रदेश उप सचिव) मौजूद रहे जिन्होंने अपना कीमती वक्त निकलकर हमे सही निर्देशों के साथ यह मुलाकात करवाया।
पायल अग्रवाल ( जिला अध्यक्ष)
महिला प्रकोष्ठ
हजारीबाग।
विक्रमादित्य सिंह (जिला अध्यक्ष)
पुरुष प्रकोष्ठ
हजारीबाग।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version