मकर संक्रांति के अवसर पर साईं परिवार हज़ारीबाग़ के द्वारा इन्द्रपुरी साईं मन्दिर में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

हज़ारीबाग़ – साईं परिवार हज़ारीबाग़ के द्वारा साईं मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इन्द्रपुरी में साईं भण्डारा का कार्यक्रम किया गया। साईं परिवार हज़ारीबाग के तत्वावधान में अहले सुबह साईं मंदिर में आरती और बाबा के भव्य अभिषेक के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पर साईं परिवार, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग शहर के इंद्रपुरी चौक स्थित साईं मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे में चूड़ा, तिलकुट, गुड़, दही के साथ दोपहर में खिचड़ी, चोखा और चटनी का वितरण किया गया। सैकडों श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के प्रसाद ग्रहण किया। शाम 6:00 बजे से आरती की गई
हलवा का भोग लगा जिसे भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया
आर्ष कन्या गुरुकुल , आर्य समाज हज़ारीबाग़ में बाबा का भोग को खिचड़ी , चिप्स , चोखा प्रसाद को विद्यालय के बच्चों के बीच पहुंचाया गया।

साईं परिवार, हजारीबाग साईं भक्तों का एक समूह है। यह समूह सामाजिक एकता के साथ सामाजिक समरसता को बरकरार रखना हेतु कार्य करता है।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी

Exit mobile version