मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ी हादसा होने की खबर है. चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि गुरुवार को बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं. लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है. फिलहाल विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है. विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते थे.