
हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा झकझोर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन 10 मार्च को
झकझोर होली मिलन समारोह में रंग बरसे,बम पिचकारी और होली के दिन…… दिल खिल जाते हैं की धुन पर झूमेंगे सब, और मस्ती में सराबोर होगा हजारीबाग
हजारीबाग प्रेस क्लब के तत्वावधान में झकझोर होली मिलन समारोह का आयोजन 10 मार्च को हजारीबाग प्रेस क्लब सभागार में भव्य रूप से किया जाएगा। यह आयोजन में हजारीबाग प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार मौजूद रहेंगे, जहां परंपरा, रंग और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा।
होली मिलन समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर हजारीबाग प्रेस क्लब के सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह एवं सचिव विस्मय अलंकार की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें सभी की सहमति से होली मिलन कमेटी का गठन किया गया। समारोह को व्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए एक होली मिलन कमेटी गठित की गई, जिसमें भास्कर उपाध्याय को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, विभिन्न कार्यों के लिए अन्य सदस्यों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सकें. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन,ढोल, मंजीरा, शहनाई और नगाड़ों की गूंज माहौल को उत्सवमय बनाएगी।
होली के पारंपरिक गीतों, नृत्य और कविता का आयोजन किया जाएगा।
बर्रा, धुस्का,मालपुआ और अन्य पारंपरिक होली व्यंजनों का विशेष प्रबंध होगा। प्राकृतिक और गुलाल के रंगों के साथ होली खेली जाएगी, जिससे पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया जा सके।
भास्कर उपाध्याय अध्यक्ष,होली मिलन कमेटी ने कहा की हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा आयोजित झकझोर होली मिलन समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है। हम इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहे हैं। हमारी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हर इस होली को विशेष और रंगीन बना सके। पारंपरिक संगीत, स्वादिष्ट व्यंजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ यह आयोजन सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों के मिलने का भी उत्सव होगा।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी