एशिया कप 2023 : खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है। खेल मंत्री ने कहा कि वनडे विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान सहित भाग लेने वाले देशों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा और टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला गृह मंत्रालय लेगा क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है।
अनुराग ठाकुर बोले
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले कि भारत खेलों की भूमि है, यहां वर्ल्ड कप का आयोजन होता रहता है. अगले साल यहां वर्ल्ड कप होगा और दुनियाभर की टीमे खेलेंगी. क्रिकेट जगत भारत के अलावा क्या है, भारत का बहुत बड़ा योगदान है. यहां होने वाला वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होगा.