प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच चुके है पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही पूरे मंदिर की परिक्रमा भी कर रहे है. इसके बाद पीएम मोदी करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. बता दें कि आज पीएम उत्तराखंड को कई करोड़ मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे.
प्रधानमंत्री केदारनाथ में 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे.