

आर.आर. ब्रदर्स बैक्सी शोरूम का भव्य शुभारंभ दिनांक 07.07.2025 को हजारीबाग में माननीय विधायक श्री मनोज यादव जी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।




इस अवसर पर बैक्सी के नेशनल सर्विस हेड एवं उनकी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनकी मौजूदगी ने इस शुभारंभ को और भी विशेष बना दिया।
इस शुभ मौके पर कंपनी के संचालक द्वारा “मॉनसून ऑफर धमाका” की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर गाड़ियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विशेष सूचना – ई-रिक्शा एवं ऑटो चालक भाइयों के लिए हर खरीदारी पर निश्चित उपहार प्रदान किया जा रहा है।
आइए और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाये!!
अवसर पर baxy इंडिया के नेशनल हेड श्री समर्थ तिवारी जी ने पत्रकारों से बात करते हुए इसमें शोरूम के लिए शोरूम के प्रोपराइटर भानु शर्मा जी को हार्दिक बधाइयां दी एवं अपने सिपहिया वाहनों की खासियतों के बारे में भी पत्रकारों को बताया श्री तिवारी ने बताया कि उनके कंपनी में कई तरह और रेंज के तिपहिया वाहन उपलब्ध है जो की 25000 की मामूली डाउन पेमेंट से शुरू होते हैं जिनकी एमी 5000 के आसपास मामूली तौर पर आती है उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में लगी बैटरी बहुत ही पावरफुल है जो की 3 से 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 120 से 150 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय की जा सकेगी एक बार बैटरी फुल हो जाने पर कौन है आगे बताया कि उनकी कंपनी के पिपहिया वहां प्रकृति अनुकूल है और आगे इनमें और ज्यादा एडवांस्ड तकनीक के दोपहिया और दोपहिया वाहन आएंगे जो कि आधे घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाएंगे और दोस्तों से 300 किलोमीटर की दूरी की माइलेज देंगे