प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की
इसके बाद वे बद्रीनाथ पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की | भारत-चीन सीमा पर अंतिम सीमावर्ती गांव है , माणा वह ‘सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम’ योजना की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री चल रहे बद्रीनाथ मास्टरप्लान योजना की भी समीक्षा करेंगे. वह पहली बार बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री बदरीनाथ के पास स्थित माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रज्जूमार्ग बनने से कई घंटों में पूरी होने वाली केदारनाथ की कठिन पैदल यात्रा का एक सुगम विकल्प उपलब्ध होगा और श्रद्धालु केवल 30 मिनट में बाबा केदार के द्वार तक पहुंच सकेंगे। पीएम के रूप में मोदी का यह दूसरा बदरीनाथ दौरा है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव पीएम को कार्यों के बारे में एक-एक जानकारी दे रहे हैं।