


गैलेक्सी हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वन महोत्सव, छात्रों ने दी हरियाली संरक्षण की प्रेरणा
नन्हे बच्चों ने वनों की वेशभूषा में किया मनमोहक प्रदर्शन, पौधरोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
हजारीबाग | 16 जुलाई 2025 : हजारीबाग के पबरा रोड स्थित गैलेक्सी हाई स्कूल में आज “वन महोत्सव” बड़े ही उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक श्री चाँद सर और प्राचार्य श्री दीपक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति की पूजा और पर्यावरण की रक्षा के संकल्प से की गई। प्री-प्राइमरी वर्ग के छोटे-छोटे बच्चों ने वृक्षों और पौधों की वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया और वनों के महत्व को सरल एवं प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटिका और गीतों के माध्यम से दर्शकों को संवेदनशील संदेश दिया। उन्होंने वृक्षों की कटाई और पर्यावरण असंतुलन के गंभीर परिणामों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
पौधारोपण बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पौधारोपण अभियान रहा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर विद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल पौधों को रोपेंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी सुनिश्चित करेंगे।
प्राचार्य का प्रेरणादायी संदेश : प्राचार्य श्री दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,
“वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार हैं। इनका संरक्षण न केवल हमारी ज़िम्मेदारी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा उपहार भी है।”
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखें और पर्यावरण रक्षक बनें।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन : कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे देशप्रेम और प्रकृति प्रेम का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
वन महोत्सव के इस आयोजन ने छात्रों के मन में हरियाली और पर्यावरण के प्रति नया उत्साह जगाया, जिससे निश्चित ही एक स्वच्छ, सुंदर और हरित भविष्य की नींव रखी जा सकेगी।


चीफ रिपोर्टर मेराज खान