
हजारीबाग:-हजारीबाग बनारसी निवासी मिथिलेश मेहता पिता अर्जुन महतो के पुत्र समाज सेवी से काफी परिचित और झामुमो के सक्रिय कार्यकरता मिथिलेश मेहता को दिनांक 22/07/25 समय 12 बजे अचानक एक कॉल आता है वह कॉल पर उनसे रक्त की मांग की गई मिथिलेश मेहता तुरंत ही रक्त देने के लिए तैयार हो गए एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के तुरंत बाद रक्त की आवश्यकता पड़ी वह महिला के परिजनों ने तुरंत संपर्क किया समाजसेवी मिथिलेश मेहता से, मिथिलेश मेहता ने तुरंत हजारीबाग सदर अस्पताल जाकर ब्लड बैंक में अपना रक्त दान कर देने के तुरंत। उनके माध्यम से रक्त को जल्द से जल्द गर्भवती महिला तक पहुंचाया गया उस गर्भवती महिला कि स्वास्थ्य अभी ठीक है साथी मिथिलेश मेहता का कहना है कि कभी भी रक्तदान करने से पीछे नहीं मुड़ना चाहिए अगर आपके अंदर काबिलियत है कि किसी को आप अपने रक्त से उसके जीवन को सुधार कर किसी जान को बचाकर उन्होंने पुण्य कमाने का मौका मिले तो अवश्य रक्तदान करें