

वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर हजारीबाग प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन
हजारीबाग। झारखंड के जाने माने पत्रकार और आजाद सिपाही अखबार के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के निधन पर हजारीबाग प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया। उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि हरिनारायण सिंह कई समाचार पत्रों और न्यूज चैनल में बतौर संपादक रहते हुए पत्रकारिता जगत के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। क्लब के सचिव विस्मय अलंकार ने कहा उनकी कमी हम सबों को खेलेगी। उन्होंने पत्रकारिता को नया आयाम दिया था। जेजेए जिला अध्यक्ष सह क्लब के संरक्षक कृष्णा गुप्ता ने कहा कि आज झारखंड के पत्रकारिता जगत ने एक बेशकीमती हीरा को खो दिया है। क्लब के उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि हम सबों ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है, उनकी कमी शायद कभी पूरी नहीं हो सकती। वरिष्ठ पत्रकार मिथलेश सिंह ने कहा कि उनके साथ हमने वर्षों तक काम किया, उन्होंने शुरू से आज तक बहुत कुछ सिखाया है। वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सोनी ने कहा कि हरिनारायण बाबू एक योद्धा थे जिनका लोहा हर कोई मानता है। मौके पर कोषाध्यक्ष राजकुमार गिरी शानू , वरिष्ठ पत्रकार उमेश पांडे, सागर कुमार, अभय सिन्हा, प्रमोद सिंह, डॉ मिथलेश कुमार, प्रहलाद सिंह, प्रदीप सिंहा, सितेश तिवारी, रवि सिंह, अनुज सिन्हा, भास्कर उपाध्याय, रूपांशु चौधरी, शशांक शेखर सिंह, भावेश मिश्रा, रवि शर्मा, रूपेश सोनी, प्रदीप पाठक, सुमन सिन्हा, अविरल लाल, अनिल कुमार, उमेश चौबे, संजय विश्वकर्मा समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।