

पारिवारिक माहौल में पारंपरिक डांडिया नाइट का होगा आयोजन : डॉ प्रभात कुमार प्रधान

हजारीबाग : शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्र के छठवें दिन शहरवासियों के लिए खास मनोरंजन का माहौल तैयार किया गया है। प्रधान कैफेटेरिया के टीम की ओर से आगामी 27 सितंबर को संध्या 6 बजे से “रंगीलो रास डांडिया नाइट” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधान कैफेटेरिया परिसर में आयोजित होगा, जिसमें संगीत, नृत्य और पारिवारिक मनोरंजन की अनूठी झलक देखने को मिलेगी।
आयोजक डॉ. प्रभात कुमार प्रधान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि डांडिया नाइट के नाम पर जो फूहड़ता हो रही है उससे हट कर पूरे पारिवारिक माहौल में डांडिया नाइट का आयोजन करना है ताकि सभी आयु वर्ग के पुरुष, महिलाएं और बच्चे इसमें भाग लेकर त्योहार की उमंग को और खास बना सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पूरे स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे। इस डांडिया नाइट को खास बनाने के लिए कई आकर्षक प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम में बेस्ट सोलो डांस,बेस्ट युगल डांस, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड, बेस्ट मेकअप,लाइव आर्केस्ट्रा बैंड, डीजे पर थिरकते गीत, लाइट्स और म्यूजिक इवेंट्स के साथ-साथ महिलाओं के लिए मिसेज और मिस डांडिया क्वीन 2025 का भी पुरस्कार के साथ मेगा लक्की ड्रा भी कराया जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा । इन सबके जरिए प्रतिभागियों और दर्शकों को एक रंगीन और यादगार शाम का अनुभव मिलेगा।
टिकट दरें भी अन्य के अलावे भी सस्ती रखी गई है जिसमें एकल प्रवेश के लिए पास 251 रुपये, कपल पास 451 रुपये और फैमिली पास 751 रुपये का होगा। आयोजकों का कहना है कि शहर के लोग इस अवसर का भरपूर आनंद उठा सकें, इसके लिए हर स्तर पर विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं कार्यक्रम के संयोजक अमित गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक साथ लाकर पारिवारिक वातावरण में त्योहार की खुशी को साझा करना है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने मिलकर इस डांडिया नाइट को अनूठा और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है। इस प्रेस वार्ता में आयोजन समिति सदस्य जितेंद्र सिन्हा, ज्ञान सागर , मनोज कुमार,राम किशोर सावंत, चंदन चौबे, दीपक घोष, सुधा प्रधान, और सोनम प्रिया, मानसी सिन्हा , अर्चना सिन्हा, रश्मि सिन्हा रूपेश बिहारी लाला, गौरभ सहाय , सहित आयोजन से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि हजारीबागवासी बड़ी संख्या में इसमें भाग लेकर इस डांडिया नाइट को सफल बनाएंगे और यादगार बनाने में अपना भरपूर सहयोग देंगे ।