विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कुछ देशों में ओमिक्रॉन के XBB सब वैरिएंट के कारण संक्रमण की एक और लहर देखी जा सकती है, जो कोविड-19 वायरस का एक प्रकार है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के 300 से अधिक सब-वैरिएंट हैं। मुझे लगता है कि जो अभी चिंता का विषय एक्सबीबी (XBB) है, जो एक रीकॉम्बिनेंट वायरस है। हमने पहले कुछ रीकॉम्बिनेंट वायरस देखे थे। यह बहुत प्रतिरक्षा विरोधक है, जिसका अर्थ है कि इस पर एंटीबॉडी का भी असर नहीं होता है। हम कुछ देशों में एक्सबीबी के कारण संक्रमण की एक और लहर देख सकते हैं।
सतर्कता जरूरी
उन्होंने कहा कि एक्सबीबी अधिक संक्रामक होता जा रहा है. इससे निपटने के लिए डॉ. स्वामीनाथन ने निगरानी पर जोर दिया और मास्क पहनना जारी रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “हमें निगरानी और इसे ट्रैक करना जारी रखने की आवश्यकता है। हमने देखा है कि कोरोना परीक्षण कई देशों में कम हो गया है। लगातार परीक्षण और कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहकर ही हम इस वारयस को गंभीर परिणामों से पहले रोक सकते हैं।
24 घंटो में कितने मामले दर्ज किए गये
महाराष्ट्र में अब तक XBB वैरिएंट से संक्रमित 18 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 13 मरीज पुणे में सामने आए हैं. पुणे के अलावा 2-2 मरीज नागपुर और ठाणे और एक मरीज अकोला में मिला है. XBB के अलावा एक मरीज BQ.1 और एक BA.2.3.20 से भी संक्रमित हुआ है. ये मरीज 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मिले हैं. चिंता की बात ये है कि इन 20 में से 15 ने कोरोना की वैक्सीन भी ली थी उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 2060 नए संक्रमण के मामले में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन सब वेरिएंट जैसे बीएफ.7 और एक्सबीबी जैसे वेरिएंट कई देशों में फैल रहे हैं.