झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के वकील वैभव तोमर ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. यह पत्र केस 3(G)/2022 मामले से जुड़ा हुआ है. पत्र में सीएम के वकील ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्यपाल की ओर से जो दूसरा मंतव्य मांगा गया है, उस दूसरे मंतव्य पर राय नहीं दी जाए. इसके साथ ही पत्र के माध्यम वकील वैभव तोमर ने उस दूसरे मंतव्य के पत्र की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की है.
वैभव तोमर ने ये भी लिखा है कि भारत के संविधान के तहत गठित निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संस्थान है. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में ये भी मांग की है कि उनके मुवक्किल की बात को निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से सुने बिना चुनाव आयोग राज्यपाल की ओर से मांगी गई दूसरी राय न दे. सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग पर उनका पक्ष सुने बिने एकतरफा फैसला कर अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेज देने का आरोप लगाया था.