झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में झारखंड पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीमें भी काम कर रही हैं. सर्च अभियान के दौरान आज जोकपानी और लातेहार में माओवादियों द्वारा लगाए गए 90 से अधिक IED, सिलेंडर बमों के साथ-साथ भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया
लातेहार एएसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बूढ़ा पहाड़ में बम और विस्फोटक रखा है। इस सूचना पर अभियान चलाया गया । इसी दौरान यह सफलता मिली। बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है| झारखंड पुलिस के बयान में कहा गया था कि सुरक्षाबल कई वर्षों से इस क्षेत्र पर कब्जा जमाने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नक्सलियों ने पहाड़ी की ओर जाने वाली हर सड़क पर IED विस्फोटक लगा रखे थे.