लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. वे 96 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने गुलदस्ता लेकर उनके पास पहुंचे थे जिसका वीडियो सामने आया है. इसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी.
लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म आठ नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। आडवाणी देश के गृह मंत्री रहे और उप-प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। 1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर रथ यात्रा की जिसकी चर्चा पूरे देश में जोर शोर से हुई. रथ यात्रा की घटना को राष्ट्रीय राजनीति में एक युगांतकारी मोड़ के रूप में देखा जाता है जिसके बाद से भाजपा लगातार मजबूत होती चली गयी और सत्ता में आयी.