सिंदरी खाद कारखाने में सोमवार को नीमकोटेड यूरिया का सफलतापूर्वक व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया. साथ ही यूरिया की पहली खेप ट्रक के जरिये देवघर भेजी गयी. हर्ल सिंदरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीप्तेन राय ने ट्रकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बधाई दी।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने की तरफ कदम बढ़ाते हुए, HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है। मेड इन इंडिया यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा।10 अक्तूबर से अमोनिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया गया. अब तक 6000 टन अमोनिया उत्पादन कर स्टॉक में रख लिया गया है. उन्होंने बताया कि 600 टन अमोनिया अब तक बेचा जा चुका है. 28 अक्तूबर को यूरिया का प्रील टेस्ट किया गया था.