Google Pixel 7 Series के लॉन्च होने के महज कुछ सप्ताह बाद ही Pixel 7a के लीक्स सामने आ रहे हैं। इस साल लॉन्च हुए Pixel 6a के इस अपग्रेडेड मॉडल को भी जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। गूगल पिक्सल सीरीज के फोन की खास बात यह होती है कि इसमें लेटेस्ट Android मिलता है। साथ ही, इनके कैमरे अन्य एंड्रॉइड फोन के मुकाबले बेहतर होते हैं। Google Pixel 7a को मिड प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के बारे में आए लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Sony IMX787 वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिल सकता है। Also Read – Google Pixel 7a की डिटेल लीक, मिल सकते हैं अभी तक के सबसे शानदार फीचर्स
गूगल का यह अपकमिंग फोन Lynx कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Google इस फोन को Pixel Mini और Pixel Ultra के नाम से पेश कर सकता है। पिछले दिनों Kuva Wojciechowski ने यह दावा किया था कि यह एक मिड बजट फोन होगा। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे कंपनी Pixel 7a के नाम से बाजार में उतार सकती है। Also Read – Google Pixel 7a सस्ते फोन में मिलेगी वायरलेस चार्जिंग और तगड़ा कैमरा सेटअप, डिटेल्स लीक
Google Pixel 7a में क्या होगा खास?
Pixel 7a के बैक में दो कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें Sony IMX787 वाइड एंगल और Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल हैं। Pixel 6a की तरह ही ये दोनों कैमरे 12MP के हो सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक डिटेल शेयर नहीं की गई है। पहले सामने आ चुके लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Pixel A सीरीज का पहला फोन होगा, जिसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। Pixel 7a में 5W का वायरलेस चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही, यह फोन वाटरप्रूफ भी होगा। Also Read – Google Pixel ‘G10’ की डिटेल लीक, Pixel 7 Pro जैसी होगी डिजाइन!
Google Pixel 7 Series के फीचर्स
Google Pixel 7 Series की बात करें तो इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों फोन के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। प्रो मॉडल के डिस्प्ले और कैमरा फीचर में फर्क देखने को मिलता है। वनिला यानी बेस मॉडल में 6.32 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
वहीं, इसके प्रो मॉडल में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच है। इन दोनों फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pixel 7 में 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, Pixel 7 Pro में 50MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Pixel 7 Series के दोनों डिवाइस गूगल के लेटेस्ट Tensor 2 चिपसेट के साथ आते हैं। वनिला Pixel 7 में 4,355mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, प्रो मॉडल में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इन दोनों फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और IP68 रेटिंग मिलता है।