जब तक इस देश के सिस्टम खोखले रहेंगे, लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी: स्वाति मालीवान

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षस्वाती मालीवाल ने श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर 2020 में की गई श्रद्धा की शिकायत को क्यों बंद किया गया?23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत में उसने बताया कि कैसे आफताब ने उसे धमकी दी कि वह उसका गला घोंट देगा और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा. आफताब ने उस दिन उसे मारने की कोशिश की थी. उसने लिखा था, ‘आफताब पूनावाला मुझे गाली देता है और मारता है. आज उसने मेरा गला घोटा और मुझे मारने की कोशिश की. वह मुझे डराता-धमकाता भी है. पिछले 6-7 महीने से वह मुझे मार रहा है”.स्वाती मालीवाल ने ट्वीट में लिखा की श्रद्धा ने आफ़ताब के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस को 2020 में ही कम्प्लेंट कर दी थी कि वो उसको मार डालेगा और उसके टुकड़े करके फेंक देगा! आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही क्यूँ नहीं की गई? जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी!

Exit mobile version