राँची.झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सोरेन सरकार के आबकारी संशोधन विधेयक-2022 को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस विधेयक को पुनर्विचार के लिए सरकार के पास वापस लौटा दिया है। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यपाल के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे साहसिक कदम बताते हुए कहा कि झारखंड आबकारी संशोधन विधेयक शराब विक्रेताओं के हित में है। इससे राज्य के राजस्व को नुकसान हो रहा है।