पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश का अगला आर्मी चीफ चुना है। मुनीर 29 नवंबर को रिटायर होने वाले जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे।14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में असीम मुनीर का ही हाथ था। ये एक प्री-प्लांड हमला था। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और ज्यादा बढ़ गया था। विशेषज्ञों को मानना है कि असीम मुनीर उस वक्त पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों के लिए किए जाने वाले सैन्य फैसलों में शामिल थे।असीम मुनीर ने आईएसआई प्रमुख बनने से पहले उत्तरी क्षेत्र के कमांडर और मिलिट्री इंटेलीजेंस के डायरेक्टर जनरल का पद भी संभाला था. कहा जाता है कि उन्हें जम्मू कश्मीर की पूरी भौगोलिक जानकारी है. पाकिस्तान में असीम मुनीर को कश्मीर मामलों का बड़ा विशेषज्ञ भी माना जाता है. बताया जाता है कि असीम मुनीर ने इमरान खान को बहुत नाराज किया था. उन्होंने डीजीआईएसआई के रूप में तत्कालीन प्रधान मंत्री को खातून और उसके दोस्त के भ्रष्टाचार की सूचना इमरान खान को दी थी, जिसमें यह था बताया कि इन महिलाओं को कुछ काम करने के बदले उपहार के रूप में हीरे का हार मिला था और जिस पर उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था.