दुनिया में पहली बार एक विकलांग को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने पांच नए अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है.
ब्रिटिश डॉक्टर और पैरालिम्पियन जॉन मैकफॉल पहले विकलांग हैं जिन्हें अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया है. उन्हें एक अलग “पैराएस्ट्रोनॉट फिजिबिलिटी प्रोग्रााम” के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. 41 साल के मैकफॉल का दाया पैर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद काटना पड़ गया था. तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. हालांकि उसके बाद भी वह धावक बने और 2008 के पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने में सफल हुए. मैकफॉल का कहना है, “यह एक तूफानी अहसास है, पैर कट जाने के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि अंतरिक्ष यात्री बनने की संभावना होगी.”