मुंबई.तारक मेहता में जेठालाल के बापूजी चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। चंपक चाचा के शो से ब्रेक लेने की खबरों ने उनके प्रशंसकों को बुरी तरह से निराश कर दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट कुछ दिनों पहले शो की शूटिंग के चलते सेट पर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।