बीपीएससी प्रीलिम्स पास को सरकार दे रही 50 हजार रुपये:-ऐसे करें आवेदन

बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को सरकार 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यह पैसा दिया जाता है। विभाग ने बीपीएससी की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में उत्तीर्ण सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं। महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार की वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर जाकर 25 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

Exit mobile version