जमशेदपुरः होटल में ग्राहक-कर्मचारियों के बीच मारपीट

Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के पास स्थित होटल सिद्धू में इंदौर के व्यापारी से मारपीट कर 7 लाख के जेवर और नकदी लूट लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार रात की है. मारपीट की सूचना पर बीती रात ही पुलिस मौके पर पहुंची. शनिवार को मामले में भुक्तभोगी सुब्रतो भट्टाचार्य के बयान पर होटल मालिक व अन्य कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गोलमुरी पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. वीडियो फुटेज में शिकायतकर्ता द्वारा भी मारपीट किए जाने की बात सामने आई है. शराब पीने को लेकर विवाद हुआ है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

बताया जाता है कि सुब्रतो भट्टाचार्य परसुडीह स्थित प्रमथनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना घर भाड़े पर लगा रखा है. उनका परिवार करीब छह साल पहले इंदौर शिफ्ट कर गया था. वहां उनका कैंटीन का व्यवसाय है. उनके मुताबिक बीते चार नवंबर को वे परिवार के लोगों के साथ जमशेदपुर पहुंचे थे. यहां उनके एक दोस्त ने उनलोगों के रुकने के लिए सिद्धू होटल में दो कमरे बुक किए थे. जिसमें एक कमरे में सुब्रतो और उनके भाई और दूसरे कमरे में उनके माता-पिता ठहरे थे. बीती रात वे लोग बाहर से ही खाना लेकर होटल पहुंचे थे. उनका कहना है कि जब उनके भाई ने होटल के कर्मचारियों से खाने के लिए प्लेट मांगा तो कर्मचारियों ने उसके साथ बदतमीजी की. इस पर सुब्रतो के साथ भी होटल के कर्मचारियों की धक्का-मुक्की हुई. इससे गुस्साए होटल के कर्मचारियों ने कमरे में घुसकर उनसे और उनके भाई के साथ मारपीट की. बाद में होटल के संचालक भी आ गए. उन पर भी कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों भाईयों के साथ मारपीट करने और बीच-बचाव करने आई उनकी मां से धक्का-मुक्की और दुर्व्यहार करने का आरोप है. सुब्रतो का आरोप है कि इसी दौरान उनके कमरे में घुसे होटल संचालक और कर्मचारियों ने 7 लाख की ज्वेलरी समेत नकदी लूट लिये.

Exit mobile version