तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है। दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने तंज कसा कि,जेल में लाट साहब के ठाठ, 10 कर्मचारी कर रहे सेवा।
शनिवार को जारी वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बात करते नजर आ रहे थे। तो उससे पहले वाले वीडियो में जेल के अंदर भव्य किस्म का खाना, फल और सूखे मेव खा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जैन का जेल अधीक्षक से मुलाकात का कथित वीडियो कुछ भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था।
दिल्ली भाजपा मीडिया इकाई के प्रमुख हरीश खुराना ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ईमानदार मंत्री जैन का यह नया वीडियो देखिए। जेल अधीक्षक की रात 8 बजे जेल मंत्री की अदालत में हाजिरी।’’
वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जैन जेल में ‘फिजियोथेरेपी’ करवा रहे थे।