राजस्थान : पुलिस ने एक युवक और युवती की मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया.आरोपी तांत्रिक ने दोनों के उपर करीब 250 मिलीलीटर फेवीक्वीक डाल दिया, जिससे दोनों चिपक गए थे। पुुलिस ने कॉल डिटेल, लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पलोदडा जावरमाइंस निवासी राहुल मीणा (30) पुत्र चतर सिंह मीणा और बडग़ांव पंचायत समिति के मदार निवासी सोनू (28) पुत्री भूरसिंह के मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में नग्रावस्था में शव पड़े मिले थे। एएसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी भालेश जोशी ने बताया कि वह करीब 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेष नाग बावजी मंदिर में पुजारी का काम करता है ओर यहां पर सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते है और वह ताबिज देकर उनकी समस्याओं का निवारण करता है। उसके सैंकड़ों की संख्या में भक्त है। यह युवक राहुल और युवती सोनू कंवर भी वहीं उसके वहां पर आते थे। इस दौरान राहुल और सोनू का सम्पर्क हो गया तो ये दोनों फोन पर बातें करने लगे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। इस बारे में पुजारी भालेश जोशी को पता चला तो उसने ऐसा करने से दोनों को रोका तो युवक राहुल और युवती सोनू कुँवर इस पुजारी को बदनाम करने की धमकी दे रहे थे, जिससे भालेश अपनी प्रतिष्ठा को लेकर घबरा गया और उसने हत्या करने की योजना बनाई।
एएसपी कुंदन ने बताया कि राहुल और सोनू दोनों शारीरिक संबंध बना रहे थे तो पुजारी ने एकदम से आकर दोनों के उपर करीब 250 मिलीलीटर से अधिक फेवीक्वीक डाल दी, जिससे दोनों चिपक गए और आरोपी पुजारी भालेश ने दोनों पर चाकूओं से हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल होने पर दर्द उठने पर दोनों झटके से अलग हुए तो युवक का गुप्तांग अलग हो गया और लगातार चाकू से हमला करने से दोनों के गले कट गए और दोनों की मौत हो गई और आरोपी ने दोनों का सिर कुचला और फरार हो गया।