उत्तरप्रदेश.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के विकास करा रही है। मुसलमानों का भी विकास चाहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं। इससे बाहुबली घबरा रहे हैं।भाजपा नेता बासित अली ने यह बात रामपुर के बाजोड़ी टोला मुहल्ले में हुई मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के साथ सभी लोग जुड़ रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने मुस्लिम समुदाय को बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं में हिस्सेदार बनाया है।प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगाें को स्कालरशिप, 1.25 लाख आयुष्पमान कार्ड, 20 लाख आवास, 34 हजार गरीब मुस्लिम बहनों की शादी, एक करोड़ 15 लाख गैस सिलेंडर, 57 लाख शौचालय के लाभ दिए हैं। यह स्थिति तब है जबकि भाजपा को मुस्लिमों ने न के बराबर वोट दिया था।वहीं सपा कांग्रेस और बसपा को 99 प्रतिशत मत देने के बावजूद जनयोजनाओं में हिस्सेदारी न के बराबर मिलती थी। रामपुर की जनता इस बार यहां से जो पिछले 45 सालों में नहीं हुआ है, वह करके दिखाएगी। वह अब डराने धमकाने और जमीनों पर कब्जा करने वालों के साथ नहीं रहेगी, वह अब अपना भविष्य खुद तय करेगी।