Cybernews की एक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि लगभग 50 करोड़ WhatsApp फोन नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध हैं.इस डेटा में 84 देशों के नंबर शामिल हैं.सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स के डेटा हैं. साथ ही मिस्र से लगभग 4.5 करोड़ यूज़र्स का डेटा, इटली से 3.5 करोड़, सऊदी अरब से 2.9 करोड़, फ्रांस से 2 करोड़ और तुर्की के 2 करोड़ नंबर शामिल हैं.