नई दिल्ली.दिल्ली के स्कूल में बम होने के संबंध में एक मेल द्वारा जानकारी मिली है. इस जानकारी के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है.दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि इस ईमेल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले की साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को ऐसा लगा कि किसी शरारती ने ऐसा किया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस छानबीन में जुट गई.