नई दिल्ली.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की आप (PM) जैसा आदमी हमेशा दावा करता है कि मैं गरीब हूं हम तो गरीब से गरीब हैं,हम अछूतों में आते हैं, कम से कम तुम्हारी कोई चाय तो पीता है हमारी कोई चाय भी नहीं पीता। ऐसा बोलकर आप सहानुभूति लेना चाहते हैं तो अब लोग होशियार हो गए हैं.