लखनऊ.यूपी सरकार ने शिवपाल यादव की सुरक्षा घटा दी है.शिवपाल यादव की Z श्रेणी सुरक्षा कम की गई.Z के स्थान पर अब Y श्रेणी सुरक्षा में रहेंगे शिवपाल.मैनपुरी चुनाव में सपा समर्थन करने का इफेक्ट शुरू हुआ.राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा कटौती को मंजूरी.