केरल.एक परिवार केरल के कोट्टाराक्कारा इलाके में रहने वाला एक परिवार पिछले कुछ महीनों से अजीबोगरीब घटनाओं का सामना कर रहा था. उन्हें वॉट्सऐप पर अनहोनी घटना होने की चेतावनी और अभ्रद भाषा वाले संदेश मिलते. इसके बाद उनके घर में कभी अचानक से बिजली के तार जल जाते तो कभी इलेक्ट्रिक उपकरण काम करना बंद कर देते.अंतत: पुलिस जांच के बाद पता चला कि परिवार का सदस्य और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय किशोर यह सब कुछ कर रहा था.पुलिस ने बताया कि हाल ही में खाड़ी देश से लौटीं किशोर की एक महिला रिश्तेदार का कहना है कि उन्हें अपनी मां के नंबर से वॉट्सऐप पर संदेश आते थे कि टीवी फटने वाला है या फिर बिजली के तार जलने वाले हैं और बाद में ऐसा हो जाता था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले से कुछ चीजों को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली के तार जलना या टीवी खराब होना, यह सब कुछ तब हुआ, जब महिला रिश्तेदार भारत नहीं लौटी थीं और उसे इस संबंध में कोई संदेश भी नहीं मिला था.किशोर ने इस पूरी घटना में महिला के पति को फंसाने के लिए उसके नाम पर जारी एक ब्लूटूथ डोंगल भी घर में रखा था. परिवार द्वारा शिकायत किए जाने पर साबइर सेल ने मामले की जांच की और पाया कि जब भी किशोर की दादी के फोन से वॉट्सऐप पर संदेश भेजे गए, फोन छात्र के पास था. अधिकारी ने बताया, ‘फोन की सर्च हिस्ट्री से पता चला कि किशोर यह जानना चाह रहा था कि फोन कैसे हैक किया जाता है, इलेक्ट्रिक उपकरण कैसे खराब किया जाता है, फोन कैसे अनलॉक करना है, अभद्र और आपत्तिजनक सामग्री समेत और भी बहुत कुछ उसमें था.’