सूरत.केजरीवाल के सूरत में चलते रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे। यहां सूरत में एक रोड शो कर रहे थे इस दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए हैं। इस शो को मीडिया भी कवर कर रही थी, तो कैमरे पर भी आकर पत्थर लगे।केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे।तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी।इसके साथ ही पत्थरबाजों और AAP समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई।