कोलकाता .पश्चिम बंगाल के 86 फीसदी मर्दों पर बाप नहीं बन पाने का खतरा मंडरा रहा है। उनके स्पर्म की सेहत ठीक नहीं है। स्पर्म की खराब सेहत के लिए मुख्य रूप से तनाव, खानपान और खराब दिनचर्या जिम्मेदार हैं।
86 फीसदी मर्दों पर बाप नहीं बन पाने का खतरा मंडरा रहा है। उनके स्पर्म की सेहत ठीक नहीं है। हेल्दी स्पर्म नहीं होने से उसके द्वारा फिमेल एग को फर्टिलाइज करने की संभावना घट जाती है, जिससे महिलाएं गर्भवती नहीं हो पाती हैं। स्पर्म की खराब सेहत के लिए मुख्य रूप से तनाव, खानपान और खराब दिनचर्या जिम्मेदार हैं।