जम्मू कश्मीर.पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती को आखिर गुपकार का सरकारी आवास खाली करना पड़ा। अब वे श्रीनगर के बाहरी इलाके खिंबर में एक निजी घर में रहने लगीं। महबूबा को भारत सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से उपयोग की जा रही फेयरव्यू सरकारी आवास को खाली करने के लिए कहा गया था। सत्ता जाने के बाद भी सरकारी आवासों पर कब्जा जमाए राजनेताओं पर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में गुपकार मार्ग पर स्थित सरकारी आवास खाली करने के नोटिस के बाद अब उन्हें अनंतनाग में आबंटित सरकारी क्वार्टर भी छोड़ने का निर्देश दिया गया है। छह अन्य पूर्व विधायकों, एक म्युनिसिपल कांउसिलर को भी सरकारी क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी हुआ है। 24 घंटे के भीतर क्वार्टर खाली न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस की अवधि सोमवार को खत्म होगी।