Oppo द्वारा अपने नए बजट में 5G स्मार्टफोन Oppo A58 5G को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है.स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 20 हजार रुपए से भी कम रखा गया है. ओप्पो द्वारा लांच किया गया यह 5G स्मार्टफोन Oppo A58 5G फिलहाल प्रीमियम स्माटफोन ओं को टक्कर दे रहा हैआपको MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा इसके अलावा यह फोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन 12 पर आधारित ColorOS 12.1 कार्यों को करेगा.रैम की बात की जाए तो इसमें आपको 8GB LPPDDRx रैम के साथ 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मेमोरी मिलती है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर आप 1TB तक की क्षमता बढ़ा सकते हैं.डिस्प्ले की बात की जाए तो फुल एचडी प्लस वाली 6.56 इंच डिस्पले स्क्रीन दी गई है.