रांची. देश के कई इलाकों में बिजली की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के निदेशक ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही गुमला, सिमडेगा एवं लोहरदगा के खराब बिलिंग पर खेद जताते हुए गुमला को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि गलत बिजली बिल देने वाले ऊर्जा मित्रों पर सख्त कार्रवाई करें. बेहतर नतीजे देने वाले तीन ऊर्जा मित्रों को हर महीने प्रोत्साहित किया जायेगा. बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कार्रवाई करें. बड़े बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई की बात कही गयी.सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उपभोक्ताओं जिनके द्वारा लम्बे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनका विद्युत संबंध विच्छेदित करते हुए राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया है.