रायपुर.रायपुर के एक कारोबारी को हैदराबाद के कारोबारी ने पान मसाला बेचने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 60 लाख रूपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक अवाला के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज कर लिया है।गोलबाजार थाना पुलिस के मुताबिक श्यामनगर निवासी दीपक जयसिंघानी(41) ने शिकायत दर्ज कराया कि हैदराबाद के उमा इंलेदंव रोड नंबर नौ बंजारा हिल स्थित मेसर्स वय इंडिया कर्पोरेशन के प्रोप्राइटर अभिषेक अवाला वर्ष 2018 में पान मसाला बेचने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उससे किश्तों में 60 लाख रूपये लेकर एग्रीमेंट किया किंतु न तो फेंचाइजी दिया न ही पैसे लौटाए।फोन पर बात करने पर वह टालमटोल करते रहा।परेशान होकर दीपक ने रिपोर्ट लिखाई।