मुंबई.आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की अंगूठी डेट पर आई एक दूसरी लड़की को गिफ्ट कर दिया था. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.इस संबंध में श्रद्धा को अंगूठी देने वाले उसके पिता और महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि आफताब महिला के साथ बात करते समय बहुत सामान्य व्यवहार करता था. जिससे उसे यह संदेह करने का कोई मौका नहीं मिला कि इस फ्लैट में कोई हत्या हुई है. पुलिस ने कहा कि जब वह घर से निकल रही थी तो उसे आफताब ने अंगूठी दी. पुलिस को शक है कि महिला को अपने किराए के मकान में लाने से पहले आफताब ने घर की अच्छी तरह सफाई की थी.पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इस बीच आफताब को कथित रूप से ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस के इनपुट पर सूरत में गिरफ्तार किया गया है. फैजल मोमिन भी आफताब का दोस्त है. पुलिस को शक है कि वह वसई स्थित घर पर उसे ड्रग्स सप्लाई करता था. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की शुरुआती रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अब नार्कोएनालिसिस के लिए सवालों की एक नई लिस्ट तैयार कर रही है. जो हथियारों और शरीर के अंगों को गायब करने पर केंद्रित होगी. पॉलीग्राफ सेशन के दौरान आफताब को बुखार की शिकायत थी. लेकिन तिहाड़ के डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के दौरान उसे फिट पाया. जेल के एक अधिकारी ने कहा कि दो अन्य कैदियों और जेल कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान वह खांसे या छींके बगैर धाराप्रवाह बोल रहा था.