भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।फिलहाल न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, भारतीय टीम को आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो एकदिवसीय सीरीज गंवा देगा। भारत अगर इस मैच में जीता तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगी। इस मैच को जीतने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। ऐसे में एक दिग्गज खिलाड़ी का बाहर होना तय है, जिसने अभी तक कुछ खास नहीं किया है।