नई दिल्ली.मनी लांड्रिंग के केस में मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शां पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। जांच में सहयोग न करने के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। माफिया के बेटे अब्बास और उसके साले आतिफ रजा के बयान के आधार पर अफ्शां की घेरेबंदी किए जाने की बात कही गई है।मुख्तार अंसारी की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन में उसकी बीवी का नाम भी शामिल है। आतिफ भले ही कंपनी के सारे काम करता था, लेकिन बड़े मामलों की जानकारी अफ्शां को जरूर दी जाती थी। इसके बाद राजनीतिक और आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल करके भी काम में आ रही रुकावट को दूर किया जाता था। विकास कंस्ट्रक्शन के साथ ही अंसारी कंस्ट्रक्शन के जरिए भी करोड़ों रुपये का काम अलग-अलग स्थानों पर किया गया था।