बालों के टूटने से परेशान हैं तो नहाने से एक घंटा पहले बालों पर जैतून का तेल लगाएं।सर्दी में बालों में डैंड्रफ और हेयरफॉल बेहद परेशान करता है। इस मौसम में सर्द हवाएं स्केल्प की स्किन की नमी को सोख लेती है जिससे स्केल्प ड्राई हो जाती है। सिर की ड्राई स्किन बालों को भी ड्राई बना देती है। बालों में ड्राईनेस बढ़ने से बाल जल्दी टूटते हैं। सर्दी में बालों के ड्राई होने का कारण गर्म पानी का अधिक सेवन भी है। गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल बालों पर हार्मफुल इफेक्ट डालता है।बादाम का तेल बालों पर किसी दवा से कम असर नहीं करता। बादाम के तेल में प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बॉलों को पोषण देते हैं। इस तेल से रेगुलर बालों की मसाज करने से बाल स्ट्रॉन्ग और हेल्दी रहते हैं। ये तेल हेयर फॉल से बचाव करता है और डैंड्रफ से निजात दिलाता है।