टाटा समूह ने कहा कि इस विलय के साथ, एयर इंडिया 218 विमानों के संयुक्त बेड़े के साथ देश की अग्रणी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वायुयान सेवा होगी।उद्योग के अनुमानों के अनुसार, मौजूदा दौर में, एयर इंडिया की घरेलू बाजार हिस्सेदारी लगभग 10% और अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी लगभग 12% है। (फ़ाइल फोटो)Air India and Vistara Merger News: भारतीय विमानन क्षेत्र (Indian Aviation Space) के तहत टाटा समूह ने मंगलवार को एयर इंडिया (Air India) के साथ विस्तारा (Vistara) के विलय (Merger) की घोषणा की। सौदे के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। प्रस्तावित सौदा (Proposed Deal) मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। विस्तारा में टाटा समूह की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सा सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है। सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की जानकारी दी। इस लेनदेन के हिस्से के रूप में एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।