Vikram Kirloskar Death: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र निधन हो गया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विक्रम एस किर्लोस्कर का अंतिम संस्कार बेंगलुरू के हेब्बल श्मशान घाट में आज बुधवार को किया जाएगा।
किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के प्रमुख विक्रम किर्लोस्कर ने कैरियर के दौरान CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था।