बंगाल. बंगाल के वर्दमान में आवारा कुत्तों पर खतरा मंडरा रहा है. वहां एक महीने में करीब 300 आवारा कुत्तों मि मौत हो गई है.
इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि कुत्तों मौत का कारण और शुरुआती लक्षण डिस्टेंपर प्रतीत होते हैं. जो एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फैलता है और इसी वजह से कुत्ते मर रहे हैं. कालना नगर पालिका के वाइस चेयरमैन तपन पोरेल के अनुसार पिछले कई दिनों में कालना शहर में 300 से अधिक आवारा कुत्तों की मौत हो चुकी है.