मुंबई.टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस.किर्लोस्कर का मंगलवार को निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार विक्रम किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है।देर रात कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।