यूपी.यूपी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी अडानी ग्रुप को मिला। दक्षिणांचल वितरण निगम में कल खुली निविदा में अडानी को स्मार्ट मीटर लगाने का काम मिला था आज मध्यांचल में खुली निविदा में भी काम अडानी को ही मिला है। पूर्वांचल में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीएमआर को मिला है। कल खुलेगा पश्चिमांचल वितरण निगम की निविदा,न्यूनतम से 60्फीसदी से अधिक दरें कोट करने के बाद मिला अडानी को दो वितरण निगमों में जबकि जीएमआर को एक डिस्काम में काम।