नए महीने की शुरुआत के साथ रोजमर्रा से जुड़े कई नियम भी आज से बदल रहे हैं। इस बदलाव का आपके पॉकेट पर सीधा पड़ेगा। यहां जानिए आज से बदल रहे नियमों के बारे में पूरी जानकारी।
1.पंजाब नेशनल बैंक एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा। इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही नकद बाहर निकलेगा।
2.गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की घोषणा पेट्रोलियम कंपनियां करती है। चर्चा है कि आज पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों की नई घोषणा करेगी।
3.केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने दिसंबर से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने पिछले सप्ताह ही इसकी जानकारी दी थी।
4.रेलवे दिसंबर महीने में रेलवे की समय सारणी संशोधित करेगी और नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
5.पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई थी, जो खत्म हो गई है। इस डेटलाइन तक जिन पेंशनभोगियों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा लिया है, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
6.दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने में क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन (31 दिसंबर) और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है। इन अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।