पहले चरण में गुजरात के कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर आज मतदान होंगे। यहां जानिए पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी तमाम बड़ी जानकारी।चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी को ईवीएम और वीवीपैट लेकर भेज दिया गया है। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर आज वोटिंग होगी।